Whatsapp Success Story in hindi.
Whatsapp Success Story
दोस्तों! आप सभी के पास स्मार्ट फोन तो जरूर होगा और उसमे कोई एप्लिकेशन हो या ना हो लेकिन उसमे व्हाट्सएप तो जरूर होगा।
और दोस्तो आज आप Whatsapp कि लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगा सकते है, कि
बच्चे से लेकर बूढ़े तक हर वर्ग के व्यक्ति आज Whatsapp के दीवाने हैं और आज के समय मे शायद ही कोई ऐसा होगा जो Whatsapp को नही जानते हो।
तो आइये दोस्तों! जानते है Whatsapp के इतिहास और सफलता के बारे मे।
तो चलिए शुरू करते हैं 🙏🙏🙏
दोस्तों Whatsapp को ब्रायन एक्टन ( Brain Acton) और जैन कौम ( Jain kaum) दो दोस्तो ने मिलकर बनाया था।
और Whatsapp को बनाने से पहले दोनो याहू कंपनी मे काम करते थे।
और फिर दोनो ने अपनी खुद की कंपनी बनाने के लिए याहू जैसी बढ़ी कंपनी मे जॉब करना छोड़ दिया।
लेकिन दोस्तो वो कहते है ना कि इंसान यदि कुछ बड़ा काम करने कि कोशिश करता है तो मुश्किलें बीच मे अपना टांग जरूर अड़ाती है।
ठीक ऐसा ही ब्रायन एक्टन ( Brain Acton) और जैन कौम ( Jain kaum) के साथ हुआ और कुछ दिनों बाद वापस उन्हें नौकरी करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
और फिर साल 2009 मे फेसबुक मे जॉब के लिए गये लेकिन उन्हे वहाँ से रिजेक्ट कर दिया गया।
ब्रायन एक्टन ( Brain Acton) इस रिजेक्शन के बाद बहुत दुखी हुए लेकिन हार नहीं मानी और जॉब के लिए ट्वीटर पर अप्लाई किया लेकिन
ट्वीटर ने भी उन्हें रिजेक्ट कर दिया।
लेकिन उस बंदे ने यहाँ पर भी हार नहीं मानी और डटे रहे फिर से एक नई आशा और उम्मीद के साथ एक नई शुरुआत किया।
लेकिन इस बार उसने ठान लिया कि अब किसी दूसरे के लिए काम नहीं करेंगे बल्कि खुद का अपना प्रोडक्ट बनाएंगे।
और ब्रायन एक्टन ( Brain Acton) ने अपने दोस्त जैन कौम ( Jain kaum) के साथ दिन रात मेहनत किया और अपने बुलंद हौसलों के दम पर Whatsapp जैसी बड़ी application को बना दिया।
वह Whatsapp जिससे आज पूरी दुनिया जुड़ी हुई है।
और फिर इसके बाद बन्दे ने कभी भी पीछे मुड़कर नही देखा और ये मुंकिन हो पाया उस बन्दे कि जिद की वजह से।
और शुरुआत के महज 5 सालों में Whatsapp के 5 करोड़ यूजर( users) है।
और अगले 7 सालों में Whatsapp की ग्रोथ फेसबुक से कहीं ज्यादा थी
और आज के समय में Whatsapp के 2 billion से ज्यादा मासिक उपयोगकर्ता ( Monthli users) हैं।
और जिस फेसबुक ने ब्रायन एक्टन ( Brain Acton) को अपनी कंपनी पर जॉब पर रखने से मना कर दिया था उसी फेसबुक ने उनकी बनाई application (Whatsapp) को 19 billion डॉलर मे खरीदा। जो आज तक की सबसे बड़ी डील मानी गई है।
जिस कंपनी मे ब्रायन एक्टन ( Brain Acton) जॉब मांगने गये थे आज वे उसी कंपनी के शेयर होल्डर बन गये हैं।
इसी तरह के कंटेंट के लिए
हमारे YouTube channel को subscribe करे
https://studio.youtube.com/channel/UC6L6zNHc9l14b9IrpKhzwpg
तो दोस्तों आपकी सफलता आपकी सोच पर निर्भर करती है तो सोच बदलिये और आगे बढ़िये
🙏🙏धन्यवाद 🙏🙏
---------------------------------------------------
Very nice
जवाब देंहटाएं🙏🙏🙏
जवाब देंहटाएंJabardast
जवाब देंहटाएं