Garina Free Fire Success Story In Hindi / Online Moblile geme Free Fire Success Story.
Free Fire Success Story In Hindi
दोस्तों जब से इंटरनेट और टेक्नोलॉजी का विस्तार हुआ है तब से इंसानों का समय इन्ही सब चीजों में आराम से गुजर जाता है।
जहाँ एक समय था जब इंटरनेट नही होता था तब लोग नई-नई जगह पर घूमना और लोगों से मिलजुलकर रहना पसंद करते थे।
लेकिन आज इंटरनेट का विस्तार इतनी तेजी से हुआ है कि ज्यादातर लोग इन्ही पर अपना समय बिताना पसंद करते है, और कुछ लोग विडियो देखना पसंद करते है तो कुछ लोग online गेम्स खेलना पसंद करते है।
और इन्ही सब कारणों से आज ऑनलाइन गेम्स इतने एडवांस हो चुके है कि ज्यादातर लोग इसी पर अपना पुरा दिन आराम से निकाल देते हैं।
तो दोस्तो आज के लेख मे हम आपको एक ऐसे ऑनलाइन गेम के बारे में बताने वाले है जो अपने लौन्छ होते ही चर्च मे आ गया और लोगों का काफी पसन्दीदा भी बन गया।
जी!हाँ दोस्तों आप सही समझ रहे है,
मै बात कर रहा हूँ online गेम फ्री फायर (Free-Fire) के बारे मे पहले ज्यादातर लोग गेम्स को खेलने के लिए पीसी या एक्सबॉक्स की जरूरत पड़ती थी।
लेकिन वही फ्री फायर गेम मोबाइल पर लॉन्च हुआ जिसने मोबाइल यूजर के गेम खेलने के अनुभव को पूरी तरह से बदलकर रख दिया।
तो दोस्तो आपने भी तो कभी न कभी इस गेम को जरूर खेला होगा, और यदि नहीं खेला तो आइये हम आपको इस गेम के बारे मे बताते है।
तो चलिए शुरु करते है 🙏🙏🙏
दोस्तों इस गेम में 50 प्लेयर को पैराशूट की मदद से एक आईलैंड पर उतार दिया जाता है और वहाँ पर एक दूसरे से लड़ते हुए आखिर तक पहुँचना होता है और जो आखिर तक खेल में बना रहता है वो गेम का विजेता बन जाता है।
इसके अलावा आप यदि चाहे तो इसे अकेले भी खेल सकते है या फिर चार लोगों की टीम बनाकर भी खेल सकते हैं।
तो दोस्तों फ्री फायर की शुरुआत एक गरीना नाम की कंपनी ने की थी लेकिन फ्री फायर को बनाने का श्रेय कंपनी के फाउंडर फॉरेस्ट-ली को दिया जाता है और कंपनी की स्थापना 2009 मे हुई थी जो सिंगापुर से बिलोंग करती है
गरीना कंपनी बीसीक्लि एक फाइनेंस,ई-कॉमर्स और ई-स्पोर्ट सेक्टर पर काम करती है
और यह कंपनी फ्री फायर को बनाने से पहले कई सारे पॉपुलर गेम्स बना चुकी है फिर भी कंपनी कुछ खास न कर पाई लेकिन 2017 मे जब कंपनी ने फ्री फायर को लौन्छ किया तब से कंपनी उसकी पहचान मिलनी शुरू हुई।
लेकिन फॉरेस्ट-ली जो कंपनी के फाउंडर है उनको फ्री फायर बनाने का आईडिया जब उन्होंने देखा की पब्जि(PUBG) गेम जो केवल पीसी और एक्सबॉक्स पर ही उपलब्ध है और वह लोगो के काफी पसंद भी आ रही है फिर उन्होंने इसी तरह के गेम को मोबाइल पर लौंच करने का सोचा जो काफी फायदे में रही।
फ्री फायर वैसे तो पब्जि जैसा ही था लेकिन फॉरेस्ट-ली ने उसके ग्राफिक्स और डिजाइन मे काफी कुछ बदलाव किया फिर 2017 मे जब फ्री फायर लौंच हुआ तो लोगों ने इसे खुब पसंद किया और 22 देशों में यह गेम लगातार यह गेम नंबर 1 बना रहा।
हालांकि पब्जि और अन्य गेम केवल पीसी और एक्सबॉक्स पर होने के कारण फ्री फायर की लोकप्रियता काफी बढ़ी और फायदे मे रही।
इसी तरह के कंटेंट के लिए
हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
https://studio.youtube.com/channel/UC6L6zNHc9l14b9IrpKhzwpg
तो वही फ्री फायर की बढ़ती लोकप्रियता को देख पब्जि को भी फरवरी 2018 मेंमोबाइल पर लॉन्च कर दिया गया लेकिन तब तक फ़्री फायर लाखों लोगों के मोबाइल पर डाउनलोड हो चुका था और आज के समय में 500 मिलियन से ज्यादा लोग इसे डाउनलोड कर चुके हैं।
तो दोस्तों आपने भी यह मज़ेदार गेम खेला है या नहीं कॉमेंट मे जरूर बताना।
🙏🙏धन्यवाद 🙏🙏
------------------------------------------------------
Good job👍
जवाब देंहटाएं🙏🙏🙏
जवाब देंहटाएं