Dr.Ujjwal Patni success Story in hindi /dr. Ujjwal patni motivational/ dr.ujjwal patni Wikipedia
Dr. Ujjawal Patni Motivathional Speaker Success Story.
दोस्तों जीवन में सभी को छोटी और बड़ी कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, और जो इन समस्याओं का डट कर सामना करता है वही जीवन में सफल हो पाता है।
और आज हम एक ऐसे व्यक्ति के बारे में जानेंगे जिनका तो पूरा जीवन ही संघर्षो से भरा रहा है।
जी हाँ दोस्तो मै बात कर रहा हूँ मोटीवेशनल स्पीकर, लेखक, बिज़नेस कोच डॉ. उज्जवल पाटनी के बारे में और आज के समय में शायद ही कोई ऐसा होगा जो डॉ. उज्जवल पाटनी को नही जानता हो।
डॉ. उज्जवल पाटनी का जन्म 13 नवम्बर 1973 को छत्तीसगढ़ के एक जैन बिज़नेस परिवार में हुआ था वह दो भाई-बहनो मे सबसे बड़े थे। उनके पिता की मृत्यु बहुत ही कम उम्र में हो गई थी, जब उन्हे मृत्यु का मतलब भी नही पता था, उस समय वह अपने दोस्तो के साथ खेलने मे व्यस्त थे।
लेकिन वह बचपन से ही प्रतिभाशाली थे उनकी शिक्षा एक अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में हुई थी लेकिन वह पढाई से ज्यादा नाटक, शतरंज और विज्ञान के मॉडल जैसे चीजो में ज्यादा रूचि लेते थे।
स्कूल पूरी होने के बाद उन्होंने एक डेंटल कॉलेज में दाखिला लिया और वहाँ वे एक मीडियम स्टूडेंट से एक शानदार स्टूडेंट बन गए।
लेकिन उन्होंने अपनी अच्छी खासी चल रही काम को छोड़कर अपने पैशन को फॉलो करने का सोचा।
उन्होंने,
Dental surgery with cosmetics, की बैचलर डिग्री प्राप्त की साथ ही उन्होंने,
Master in business administration.
Master of political science.
Certificathion of commerce.
Protection human rights, जैसे कई डिग्री हासिल की।
10 साल तक डेंटल प्रैक्टिस करने के बाद भी उन्होंने अपने पैशन को फॉलो करना स्टार्ट किया। अपने पैशन को फॉलो करते हुए उन्होंने किताबे लिखना स्टार्ट किया वे इंडिया के सबसे youngest indian motivation auther बने उनकी किताब 10 से भी ज्यादा भाषाओं में पब्लिश हुई और यही नहीं इंडिया के साथ-साथ बाहर के लोगों ने भी इनकी किताब को खूब पसंद किया।
उनकी किताब को,
National Institute of tecnology द्वारा prestigiorus engineering और managment Institutions मे पढाई मे शामिल किया गया है और गोवर्नमेंट ने टीचर और स्टूडेंट को मोटिवेट करने के लिए इनकी किताब को 5000 से ज्यादा स्कूलों में डिस्ट्रिब्यूट कराया है।
आज डॉ. उज्जवल पाटनी को manegment teachers consortium ग्लोबल ने ग्रेटेस्ट कॉर्पोरेट ट्रेनर के अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
भारत सरकार ने डॉ. उज्जवल पाटनी को को पंडित सुंदरलाल शर्मा साहित्य पुरस्कार से सम्मानित किया है। और वे भारत में इस अवार्ड से सम्मानित होने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति है।
इसी तरह के कंटेंट के लिए
हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
https://studio.youtube.com/channel/UC6L6zNHc9l14b9IrpKhzwpg
तो दोस्तो कोई भी इंसान साधारण नही होता आप भी अपने जीवन में कुछ बड़ा कर सकते है बस आपको अपने पैशन को फॉलो करते की जरूरत है।
🙏🙏धन्यवाद🙏🙏
------------------------------------------------------
Thanks
जवाब देंहटाएं