Bayjjus Learning app success Story in hindi/ bayjjus owenner/byjjus learnind app kit price.


Bayju Ravindran Success Story


बायजु रविन्द्रन 37000 करोड़ की कंपनी कैसे बनाई। 




         दोस्तों इंसान के अंदर यदि मेहनत करने का जुनून और सच्ची लगन हो तो वह हर असंभव कार्य को करने मे सक्षम है, और इस बात को कई लोगों ने साबित करके दिखाई है। 



और आज हम ऐसे ही व्यक्ति के बारे मे जानेंगे जिसने अपने ही दम पर मल्टीनेशनल कंपनी खड़ी कर दी और आज के समय में इस कंपनी की वैल्वेशन 37000 करोड़ की है। 


जी हाँ दोस्तो मै बात कर रहा हूँ online education मे क्रांति लाने वाले Bayjjus Application के बारे मे जो बंगलोर मे स्थित है और 2017 मे इसकी शुरुआत हुई थी। 


और उस समय भले ही इसे बहुत कम लोग जानते है लेकिन समय के साथ कंपनी की काफी अच्छी ग्रोथ देखने को मिली थी और ये सब बायजु रविन्द्रन के कड़ी मेहनत का नतीजा है। 


तो दोस्तो इस कहानी की शुरुआत होती हैं साल 1980 से जहाँ केरल के कन्नूर जिले के आझीकोटे गॉव मे एक बड़ी जॉइंट फैमिली मे बायजु का जन्म हुआ था उनके पिता का नाम भी रविन्द्रन और माता का नाम सोभनवली था और दोनों पेशे से टीचर थे। 


और उनके प्राथमिक शिक्षा उनके गॉव के ही स्कूल में हुई थी लेकिन वो पढाई से ज्यादा क्रिकेट और फुटबॉल जैसे खेलों में ज्यादा रूचि लेते थे लेकिन उनके माता पिता ने भी पढाई लिखाई को लेकर ज्यादा दबाव नही बनाया। 

लेकिन खेल जगत में अच्छी रुची होने के बावजूद भी उन्होंने कभी इस क्षेत्र में करियर बनाने का नही सोच। लेकिन बचपन से ही गणित बहुत अच्छा था इसलिए उन्होंने कन्नूर जिले के एक कॉलेज में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्त की। 


कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद विदेश में एक मल्टीनेशनल कंपनी मे उनकी जॉब लग गई और वहाँ लगभग 2 वर्षों तक काम किया। 

उन्हें अपने नौकरी के समय ही कंपनी के कुछ कार्य के लिए मंगलोर आना पड़ा जहाँ उनके कुछ दोस्त मिल गये जो कैट की परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। 

तब उनके दोस्तों ने उनकी गणित अच्छी होने के कारण परीक्षा मे मदद मांगी और वे मदद के लिए तैयार हो गये। और मजे के लिए खुद भी परीक्षा दी और सबको आश्चर्यचकित करते हुए 100% हासिल किये। 


इसके बाद वह फिर से अपनी नौकरी करने चले गए और साल 2005 मे 6 हफ़्तों के लिये भारत लौटे और अपने मित्रों को फिर से कैट की तैयारी करवाई। अब एक प्रकार से शिक्षण जगत में उनका करियर स्टार्ट हो गया शुरू मे वे घर के बालकनी मे पढ़ाना शुरू किया। 

धीरे- धीरे स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ने लगी बच्चे उनके गणित के प्रश्नो को हल करने के तरीके से काफी प्रभावित थे। फिर उन्होंने अपना वर्कशॉप खोला और कोचिंग मे इतनी सफलता को देख उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी और इसी पर फोकस किया। बायजु के स्टूडेंट्स ने ही उनके क्लास का नाम बाजूस क्लास रख दिया। 


धीरे-धीरे उन्होंने हायर लेवल पर शुरू किया और भारत जैसे देश में शिक्षा की पद्धति ज्यादा अच्छी नही है। इसी कारण अब उन्होंने अपना ध्यान स्कूल के बच्चो को पढ़ाने पर लगाया और फिर साल 2011 मे उन्होंने Think And Learn नाम की कंपनी स्टार्ट की फिर साल 2015 मे अपना खुद का Bayjjus Learning App लॉन्च किया इसके जरिये उन्होंने थ्योरी पर नही बल्कि टेक्नोलॉजी के साथ विसुअल् लर्निंग पर जोर दिया।


आप इस ऐप की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं। कि पहले साल ही 55 लाख लोगों ने इसे डाउनलोड किया। धीरे-धीरे कंपनी की कोर्स की संख्या में वृद्धि होती चली गई और आज Bayjjus सरकारी परीक्षाओं जैसे CAT, UPSC, IIT-JEE, NEET आदि की भी तैयारी करता है। 

और आप इसके बढ़ने का अंदाजा इसी बात से पता लगा सकते है कि साल 2017 में कंपनी की सालाना आय 260 करोड़ के आस- पास थी और 2018 मे 520 करोड़ तक जा पहुंची थी और आज की वैल्यू 37000 करोड़ रुपये है जिसमे बायजु रविन्द्रन की 21% हिस्सेदारी है। 



         🙏🙏धन्यवाद 🙏🙏

---------------------------------------------


टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp success Story in hindi

Dr.Ujjwal Patni success Story in hindi /dr. Ujjwal patni motivational/ dr.ujjwal patni Wikipedia

Whatsapp Success Story in hindi.

Garina Free Fire Success Story In Hindi / Online Moblile geme Free Fire Success Story.